लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले आईपीएस अधिकारी के बेटे से मोबाईल लूटने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में गोमतीनगर पुलिस ने सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे में लूटा हुआ मोबाईल और घटना में प्रयुक्त वाहन और 1750 रुपये नगदी भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना गोमतीनगर थाना क्षेत्र की है। यहां विराम खण्ड 2 में आईपीएस योगेश्वर सिंह (पूर्व डीआईजी) अपने परिवार के साथ रहते हैं। पिछली 15 मई को उनका बेटा ओजस्व सिंह घर के बाहर फोन पर बात कर रहा था। तभी पीछे से आये दो स्कूटी सवार बदमाशों ने रात के 8:30 बजे उनका 20 हजार रुपये की कीमत का मोबाईल लूट लिया और फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस को शनिवार को सूचना देकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू की। रविवार को ग्वारी चौराहा के पर ओवर ब्रिज के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लुटेरे जिआउद्दीन निवासी गांधीपुरम सिधौली सीतापुर, हालपता – झुग्गी-झोपड़ी टेढ़ी पुलिया विकासनगर और संस्कार मिश्रा निवासी संकटा देवी मंदिर लखीमपुर, हालपता एमिटी यूनिवर्सिटी चिनहट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के सामने दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment