नशाखोरी से बिगड़ते हैं पारिवारिक और सामाजिक रिश्ते : डॉ दीपा सक्सेना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 21 May 2019

नशाखोरी से बिगड़ते हैं पारिवारिक और सामाजिक रिश्ते : डॉ दीपा सक्सेना

— नशाखोरी से लोगो को बचाने के लिए अभियान चलाएगा vip ग्रुप : डॉ वसीम
— vip ग्रुप के द्वारा नशामुक्ति को लेकर गोष्ठी आयोजित, वक्ताओं ने रखे विचार
शाहजहांपुर। नशामुक्ति को लेकर vip ग्रुप की अध्यक्ष डॉ. दीपा सक्सेना की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने नशाखोरी को लेकर अपने विचार व्यक्त किये और नशामुक्ति के लिए समाज मे जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।
शहंशाह मैरिज लॉन में आयोजित गोष्ठी में डॉ. दीपा सक्सेना ने कहा कि नशाखोरी आज की बड़ी समस्या बनती जा रही है। नशे की लत में बड़ो के साथ नौजवान भी घिरते जा रहे हैं। नशाखोरी के चलते पारिवारिक व सामाजिक रिश्ते बिगड़ने लगते है, नशा के कारण व्यक्ति अपने पर काबू नही कर पाता है। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति के लिए जागरूकता की जरूरत है। कार्यक्रम आयोजक डॉ. वसीम हसन खान ने कहा कि नशा छुड़ाने के लिए कोइ दवा नहीं बनी है। मन में ठानें जब तक आप खुद नहीं चाहेंगे, कोई और आपका नशा नहीं छुड़ा पाएगा। सबसे पहले मन में ठान लें कि आप नशा छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नशाखोरी से बचाने के लिए जगह जगह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि लोगो को बताया जा सके की किस तरह सभी के लिए खराब है। डॉ. हेमेंद्र वर्मा ने कहा कि नशे की लत के कारण युवा वर्ग न केवल बर्बाद हो रहा है, बल्कि इससे समाज का वातावरण बिगड़ रहा है। इसलिए नशे के खिलाफ समाज का प्रत्येक वर्ग एकजुट होकर न केवल आमजन को जागरूक करे, बल्कि इस विषय पर संगोष्ठी, परिचर्चा आयोजित कर नशा विरोधी अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास करें। डॉ. नामिता सिंह ने कहा कि कोई भी युवा व्यक्ति नशा करता है तथा उनका स्वास्थ्य कभी भी ठीक नहीं रहता है। जिसके कारण आए दिन युवा वर्ग बीमार रहते है। उन्होंने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने के का आह्वान किया। डॉ. देशबन्धु और इरफान ह्यूमेन ने नशा और इसके दुष्प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की और जागरूकता अभियान में अपना भरपूर सहयोग देने का वादा किया। गोष्ठी में राजीव शुक्ला, सचिन बाथम, स्तुति गुप्ता, डॉ अमित सिंह, आशीष वर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। अंत में सभी का आभार जताते हुए ग्रुप के संस्थापक अभिनय गुप्ता ने कहा कि जिले में नशा मुक्ति केंद्र हेतु प्रयास किया जाएगा और लोगो को नशामुक्ति हेतु प्रेरित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad