कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे शोहदे को भीड़ ने पीटने के बाद पुलिस के किया हवाले | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 28 May 2019

कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे शोहदे को भीड़ ने पीटने के बाद पुलिस के किया हवाले

कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र की पुरवामीर पुलिस चौकी के सामने कोचिंग जा रही छात्रा से एक शोहदे ने अश्लील हकरतें और छेड़छाड़ शुरू कर दी। मौके पर पुलिस तो नहीं पहुंची लेकिन भीड़ ने दौड़ाकर शोहदे को पकड़ लिया। शोहदे की जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
फतेहपुर के परसदेपुर निवासी 18 वर्षीय छात्रा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। मंगलवार सुबह वह लालबंगला चकेरी कोचिंग सेंटर जा रही थी। छात्रा का आरोप है कि वो पुरवामीर चौराहे पर हाईवे किनारे बस का इंतजार कर रही थी तभी पड़ोस के गांव का रहने वाला युवक बाइक से आकर पास में रुक गया और अश्लीलता करने लगा। मना करने के बावजूद जब उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं तो उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो शोहदा फतेहपुर की तरफ भागने लगा। लोगों ने दौड़ाकर शोहदे को पकडऩे के बाद जमकर पिटाई की। इसके बाद पास में ही पुरवामीर चौकी ले जाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पीडि़त छात्रा ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी रास्ते में आते.जाते परेशान कर चुका है। लोकलाज के चलते वह चुप रही। चौकी इंचार्ज मणिशंकर मिश्रा ने बताया कि आरोपी पुलिस हिरासत में है। छात्रा से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर शोहदे को जेल भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad