सीएमयोगी की प्रतिष्‍ठा पर जनता ने बरसाए वोट, तोड़ा उन्‍हीं का रिकार्ड,रवि किशन हुए विजयी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 23 May 2019

सीएमयोगी की प्रतिष्‍ठा पर जनता ने बरसाए वोट, तोड़ा उन्‍हीं का रिकार्ड,रवि किशन हुए विजयी

गोरखपुर 23 मई ।गोरखपुर की सीट मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की प्रतिष्‍ठा का प्रश्‍न बन गई थी। चुनाव प्रचार के दौरान गोरखपुर के लोगों को मुख्‍यमंत्री ने  जोरशोर से इस बात का एहसास भी कराया।

उन्‍होंने बार-बार कहा कि गोरखपुर उनका आधार है। वे जो कुछ हैं यहीं की बदौलत हैं। उनकी सरकार बनने के बाद गोरखपुर में तेजी से बन रहे एम्‍स, फर्टिलाइजर कारखाने, रामगढ़झील के सौन्‍दर्यीकरण, चौड़ी सड़कें, पुल, अंडरपास, ओवरब्रिज जैसे विकास कार्यों का उल्‍लेख करते हुए वह लोगों को पिछली सरकारों में यहां घंटों कटने वाली बिजली की याद दिलाते थे।

उन्‍होंने चुनाव में विकास को मुद़दा बनाया और इस मुद़दे पर जनता ने उनका साथ वोटों की बारिश की शक्‍ल में दे दिया। लिहाजा रविकिशन को गोरखपुर में इतने वोट मिले जितने खुद योगी आदित्‍यनाथ को भी नहीं मिले थे। साल 2014 के चुनाव में योगी आदित्‍यनाथ को 5.39 लाख वोट मिले थे। ज‍बकि रविकिशन को 7 लाख 17 हजार 122 वोट मिले। रविकिशन ने 3 लाख 6 हजार 70 वोट से विजयी हुए। चुनाव परिणाम गोरखपुर में जीत का एक नया रिकार्ड कायम किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad