लखीमपुर खीरी। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बुधवार को रेलवे लाइन के किनारे मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव खखरा निवासी पप्पू (30) पुत्र दरोगा कश्यप संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के नजदीक से निकली रेलवे लाइन के पास मिला है। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस ने जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है वहीं अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
मामले में मैगलगंज थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या की आशंका को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। घर वालों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई उसी आधार पर की जाए
Post Top Ad
Wednesday, 29 May 2019
रेलवे लाइन के किनारे मिला युवक का शव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment