रायबरेली में अविश्वास प्रस्ताव से पहले हुई हिंसा में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह घायल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 14 May 2019

रायबरेली में अविश्वास प्रस्ताव से पहले हुई हिंसा में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह घायल

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला में मंगलवार को जिला पंचायत अविश्वास प्रस्ताव से पहले जमकर हिंसा हुई। जिला पंचायत अविश्वास प्रस्ताव पर वोट करने जा रहे जिला पंचायत सदस्यों पर बेखौफ दबंगों ने फायरिंग और पथराव कर दिया। जरा देर में फायरिंग और पथराव से इलाका दहल उठा। हिंसा के दौरान कांग्रेस की सदर विधायक अदिति सिंह की कार पलट गई इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया यहाँ से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि विधायक अदिति सिंह की गाड़ी काफी दूर तक दबंगों से बचते हुए आगे चलती रही और फिर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। विधायिका की कार समेत उनके काफिले की तीन अन्य गाड़ियां भी पलट गई हैं।सूचना पाकर मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स स्थिति कंट्रोल करने में जुटी थी। ये पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कमरे में भी कैद हो गई है। घायल जिला पंचायत सदस्य का हालचाल जानने पूर्व मंत्री ऊँचाहार विधायक मनोज पांडेय जिला अस्पताल पहुंचे, सदर विधायिका अदिति सिंह के पिता पूर्व विधायक अखिलेश सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे, पूर्व विधायक रामलला अकेला भी जिला अस्पताल पहुंचे। रायबरेली में गैर जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है। जिला पंचायत के पूरे परिसर की बैरीकेडिंग की गई है और परिसर में जिला पंचायत सदस्यों के अलावा किसी की भी इंट्री पर रोक लगा दी गई है। फ़िलहाल पूरे इलाके में तनावपूर्ण शांति है चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।जानकारी के अनुसार, घटना रायबरेली में हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मोदी स्कूल के पास हुई। मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बहस के बाद मतदान होना है। जिले के 31 जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास पेश करते हुए डीएम को प्रपत्र पर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। अविश्वास प्रस्ताव में डीएम ने आज चुनाव कराने का ऐलान किया था। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इससे पहले सपाइयों ने सोमवार को डीएम व एसपी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए एमएलसी मतदान रोके जाने की साजिश कर रहे हैं। सपाइयों ने डीएम व एसपी से मांग की कि जिला पंचायत सदस्यों को मतदान में जाने से कतई न रोका जाए। साथ ही मतदान प्रभावित न हो। इसके लिए अध्यक्ष के भाई व एमएलसी व विधायक भाई और अन्य परिवारीजनों व समर्थकों के मतदान परिसर प्रवेश पर पाबंदी लगाई जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad