पालीगंज में अवैध बालू भंडारण को लेकर माफियाओं में तनाव | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 19 May 2019

पालीगंज में अवैध बालू भंडारण को लेकर माफियाओं में तनाव

बिना लाइसेंस के हो रहा हैं बालू का भंडारण ,सरैया के मनोज सिंह ने किया हैं अवैध भंडारण

>> जलपुरा के गुड्डू सिंह का आरोप ,मेरे जमीन पर बा-जबर्दस्ती कर दिया गया हैं भंडारण

>> सोन नदी से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर किया गया हैं भंडारण ,300 फीट के बाद अवैध

>> ब्लैक मार्केटिंग के लिए करोड़ों का बालू स्टॉक किया हैं माफियाओं ने,  ब्रॉडसन को मिला है खनन का टेंडर

पटना ( अ सं ) ।  लोकसभा चुनाव सम्पन्न हुये अभी घंटों नहीं बीते थे की ब्लैक मार्केटिंग के लिए बालू माफियाओं ने अवैध बालू स्टॉक करना फिर से शुरू कर दिया हैं । जबकि खनन विभाग का कहना हैं की 300 फीट की दूरी के बाद किया गया बालू स्टॉक पुरी तरह से अवैध हैं । पालीगंज और दानापुर में बिना लाइसेंस के करोड़ों का बालू स्टॉक अवैध तरीके से किया गया हैं । जिले में बालू खनन का ठेका ब्रॉडसन कंपनी को मिला हुआ हैं और ब्लैक मार्केटिंग के लिए बड़े तौर पर अवैध स्टॉक ब्रॉडसन के मिलीभगत से किया जा रहा हैं । ताजा मामला पालीगंज अनुमंडल के रानीतलाब थाना अंतर्गत सरैया से जुड़ा हैं । सरैया गांव निवासी मनोज सिंह ,बिना लाइसेंस के लाखों का बालू स्टॉक ,ब्लैक मार्केटिंग के लिए कर लिये हैं । जिस जमीन में बालू स्टॉक किया गया हैं वह जलपुरा गांव निवासी गुड्डू शर्मा का बताया जाता हैं । इसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया हैं । इससे पूर्व बालू खनन को लेकर जलपुरा, मसौढ़ा, सरैया, रानीतलाब में गोलीबारी की घटना हो चुकी हैं । प्रशासन समय रहते अगर बालू माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की तो अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता । खनन विभाग के अधिकारी ने कहां की अवैध बालू स्टॉक की जांच की जायेगी और कार्रवाई होगी ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad