बिना लाइसेंस के हो रहा हैं बालू का भंडारण ,सरैया के मनोज सिंह ने किया हैं अवैध भंडारण
>> जलपुरा के गुड्डू सिंह का आरोप ,मेरे जमीन पर बा-जबर्दस्ती कर दिया गया हैं भंडारण
>> सोन नदी से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर किया गया हैं भंडारण ,300 फीट के बाद अवैध
>> ब्लैक मार्केटिंग के लिए करोड़ों का बालू स्टॉक किया हैं माफियाओं ने, ब्रॉडसन को मिला है खनन का टेंडर
पटना ( अ सं ) । लोकसभा चुनाव सम्पन्न हुये अभी घंटों नहीं बीते थे की ब्लैक मार्केटिंग के लिए बालू माफियाओं ने अवैध बालू स्टॉक करना फिर से शुरू कर दिया हैं । जबकि खनन विभाग का कहना हैं की 300 फीट की दूरी के बाद किया गया बालू स्टॉक पुरी तरह से अवैध हैं । पालीगंज और दानापुर में बिना लाइसेंस के करोड़ों का बालू स्टॉक अवैध तरीके से किया गया हैं । जिले में बालू खनन का ठेका ब्रॉडसन कंपनी को मिला हुआ हैं और ब्लैक मार्केटिंग के लिए बड़े तौर पर अवैध स्टॉक ब्रॉडसन के मिलीभगत से किया जा रहा हैं । ताजा मामला पालीगंज अनुमंडल के रानीतलाब थाना अंतर्गत सरैया से जुड़ा हैं । सरैया गांव निवासी मनोज सिंह ,बिना लाइसेंस के लाखों का बालू स्टॉक ,ब्लैक मार्केटिंग के लिए कर लिये हैं । जिस जमीन में बालू स्टॉक किया गया हैं वह जलपुरा गांव निवासी गुड्डू शर्मा का बताया जाता हैं । इसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया हैं । इससे पूर्व बालू खनन को लेकर जलपुरा, मसौढ़ा, सरैया, रानीतलाब में गोलीबारी की घटना हो चुकी हैं । प्रशासन समय रहते अगर बालू माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की तो अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता । खनन विभाग के अधिकारी ने कहां की अवैध बालू स्टॉक की जांच की जायेगी और कार्रवाई होगी ।
No comments:
Post a Comment