पुलिस के लिए सिरदर्द बना छोटे सरकार , फिर किया फ़ायरिंग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 2 May 2019

पुलिस के लिए सिरदर्द बना छोटे सरकार , फिर किया फ़ायरिंग

कई को घायल कर मोटरसाइकिल से हुआ फरार

पटना ( अ सं)  । राजधानी के पश्चिमी इलाके में कमोबेश अपराध खत्म होने के बाद फिर एक बार अपराधी सक्रिय होने में जुट गये हैं ।पुलिस के लिए छोटे सरकार नामक अपराधी सिरदर्द बन गया हैं । अपहरण में नामक छोटे सरकार गिरोह ने मारपीट कर कई को जख्मी कर दिया और गोलीबारी कर फरार हो गया । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं ।
      बीते बुधवार को बिहटा थाना क्षेत्र के ललित मिश्रा के निजी क्लीनिक के पास शोभा दुकान में एक लड़के को पकड़ कर छोटे सरकार और कई ले जाने लगे । आसपास के और दुकानदार ने इसका विरोध किया । इसपर अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दिया इसमें कई जख्मी हो गये ,फिर अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत पैदा कर दिया और फरार हो गये ।
     जख्मी युवक की मां रिन्नू देवी ने पांच लोगों के खिलाफ पांच लोगों के खिलाफ बिहटा थाने में एफआईआर दर्ज कराई हैं । इधर एएसपी दानापुर अशोक मिश्रा की टीम, बिहटा के सिकंदरपुर गांव निवासी छोटे सरकार उर्फ छोटू को सरगर्मी से खोजबीन कर रहीं हैं । छोटू के बारे में बताया जाता है उसने कई हत्या ,लूट और गोलीबारी की घटनाओं नें वांछित हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad