लखनऊ। एसटीएफ ने क्रेडिट कार्ड धारकों से धोखाधड़ी कर उनके बैंक खातों से पैसा ट्रान्सफ र कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए चार लोगों को गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये ठगों के पास से तीन मोबाइल फोन, बैंक खाता धारकों, क्रेडिट कार्ड धारकों डेटा, कई बैंकों के कस्टमर से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गये।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने क्रेडिट कार्ड धारकों से धोखाधड़ी से उनके ओटीपी पूछकर पेटीएम, मोबिलिंक, बैंक खातों से पैसा ट्रान्सफर कर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों संजीत उर्फ संदीप ,बलदेव ,तपेशवर उर्फ राहुल चौधरी और गजेन्द्र उर्फ राहुल उर्फ राजवीर को गाजियाबाद के कविनगर इलाके से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से एसटीएफ को सूचना प्राप्त हो रही थी कि क्रेडिट कार्ड धारकों से धोखाधड़ी से उनके ओटीपी पूछकर पेटीएम, मोबिक्विक, बैंक खातों से पैसा ट्रान्सफर करने वाले गिरोह के लोग बड़े पैमाने पर ठगी कर रहे है। गिरोह के लोग विशेष रूप से आर्मी व फोर्स के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टारगेट करते है। श्री सिंह ने बताया कि इसी क्रम में कल रात सूचना मिली थी कि क्रेेडिट कार्ड धारकों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्य गाजियाबाद के कविनगर इलाके में बैंक डेटा का लेन-देन करने के लिए डायमंड फ्लाई ओवर के पास आने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ की नोएडा टीम ने बताये गये स्थान पर पहुंचकर कर सोमवार रात करीब सवा 12 बजे चारों ठगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपी संजीत उर्फ संदीप ने बताया कि वह पाचंवीं पास है और फूल बेचने का काम करता था। उसी के मोहल्ले में उत्सव से उसकी दोस्ती हो गयी। उत्सव बैंक कस्टमर के एकाउण्ट से ठगी करके पैसा निकालने का काम पहले से कर रहा था और उसी से यह काम उसने ने सीखा तथा अपने मोहल्ले के दो दोस्त बलदेव और तपेश्वर उर्फ राहुल चौधरी को भी इस काम में जोड़ लिया। बलदेव नौ वीं पास है और वह हापुड़ में अपनी सिंह सिक्योरिटी सर्विस के नाम से कम्पनी चलाता था और इस गिरोह को सिम उपलब्ध कराता था, जिनका उपयोग कस्टमर को कॉल करने में किया जाता था। गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment