लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के एल्डिको में आशीर्वाद कॉलोनी में बुधवार रात बिजली विभाग के ठेकेदार की कमरे में संदिग्ध हालत में जलकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक पीजीआई अशोक कुमार सरोज ने बताया कि ललित मोहन सिंह शिक्षा विभाग से रिटायर्ड शिव शंकर लाल के घर पर 2 वर्षों से किराए पर रहते थे। परिवार में पत्नी दुर्गावती में 5 साल का बेटा समर है। शाम करीब 5:00 बजे पड़ोसियों ने देखा कि ललित के कमरे से धुआं निकल रहा है। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पर भूतल पर रह रहे मकान मालिक को दी। मालिक आए तो देखा कि ललित का कमरा अंदर से बंद था। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस और अग्निशमन को फि। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। तेज लपटों के बीच ललित का शव पड़ा था। शव बाहर निकालकर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि हादसे के कारण का पता नहीं चल सका है। किचन पूरी तरह से सुरक्षित था।आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी होगी। ललित मोहन मूलरूप से घोसी थाना मऊ जिले के रहने वाले थे। 18 मई को पत्नी बेटे संग गांव चली गई थी और ललित दोस्तों संग महाकाल के दर्शन गया था और सोमवार देर रात लौटा। मौके पर आए उसके दोस्त भारत दुबे ने बताया कि हादसे से वे सदमे में हैं। मंगलवार को ही उसने फेसबुक पर यात्रा की फोटो पोस्ट की थी।
No comments:
Post a Comment