डफरिन अस्पताल में रूके हुए वेतन जारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 16 May 2019

डफरिन अस्पताल में रूके हुए वेतन जारी

कई डॉक्टरों ने छोड़ा था अस्पताल

लखनऊ। सरकारी सिस्टम में कई तरह की समस्याएं आती रहती हैं। मामला डफरिन अस्पताल का है जहांं यूपीएचएसएसपी उत्तर प्रदेश हेल्थ सिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट के तहत सात इमरजेंसी मेडिकल अफसर ईएमओ तैनात किए गए थे। इनका वेतन भुगतान एजेंसी दे रही थी। वहीं मार्च माह के बाद से इन डॉक्टरों का वेतन रूका था। इससे कई डॉक्टर अस्पताल छोड़कर चले गए थे। एनएचएम की ओर से इन डॉक्टरों के रूके हुए वेतन को जारी कर दिया गया है।

डफरिन अस्पताल में 326 बेड हैं,

हर रोज करीब डेढ़ हजार मरीजोंं की ओपीडी होती है। करीब 20 से 30 मरीजों की भर्ती होती है। इमरजेंसी में मरीजों की भर्ती के लिए यूपीएचएसएसपी ने अस्पताल को सात ईएमओ दिए थे। वहीं कंपनी का अनुबंध मार्च माह में पूरा हो गया। मई माह तक अस्पताल में वेतन न मिलने से करीब पांच डॉक्टर छोड़कर चले गए। अस्पताल में महज दो ईएमओ ही रह गए। इससे इमरजेंसी संचालन में दिक्कत आ रही है।

अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरा जैन के मुताबिक, एनएचएम से वेतन जारी करने की मांग किया था। एनएचएम ने सभी ईएमओ के रूके हुए वेतन को जारी कर दिया है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad