लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिले की आम जनता से उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर शुरू की गई 108, 102 व एएलएस एम्बुलेंस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। डीएम ने बताया कि यह तीनों एम्बुलेंस सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क है। लोग 108 एम्बुलेंस सेवा का लाभ कई तरह के आपातकालीन मामलों (इमरजेंसी) में उठा सकते है, जबकि 102 एम्बुलेंस सेवा सिर्फ गर्भवती महिलाओं व एक साल तक के बीमार शिशुओं के लिए शुरू की गई है। वहीं गम्भीर मरीजों को उच्च चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराने में एएलएस एम्बुलेंस सेवा बहुत सहायक है।
डीएम ने बताया कि वर्तमान में 108 एम्बुलेंस सेवा के तहत खीरी जिले में 28 एम्बुलेंस संचालित हो रही है। 16 और नई एम्बुलेंसों के आने से इनकी संख्या बढ़कर 44 पहुंच गई है, जोकि आपातकालीन मौकों पर जरूरतमंदों की तत्काल मदद के लिए पहुंचेगी। इससे एम्बुलेंस के ़द्यटना स्थल पर पहुंचने के रिस्पॉस टाइम में कमी आएगी। उन्होनें बताया कि इन एम्बुलेंस सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सिर्फ टोल फ्री 108 एवं 102 डॉयल करना होगा, जिस पर मोबाइल फोन या लैडलाइन दोनों से 24घंटे में कभी भी फोन किया जा सकता है, जिसका कोई भी पैसा, फोन करने वाले का नही देना पड़ेगा। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है 108 एम्बुलेंस सेवा का उपयोग आम लोग चिकित्सा, पुलिस व आग से सम्बन्धित आपातकालीन स्थितियों में सिर्फ 108 नम्बर डॉयल करके निःशुल्क पा सकते है। एम्बुलेंस के मौके पर पहुंचने के बाद एम्बुलेंस के प्रशिक्षित कर्मचारी (ई0एम0टी0) पीड़ित व्यक्ति को तत्काल जरूरी प्राथमिक उपचार देने के साथ ही नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती करायेगे।
Post Top Ad
Monday, 17 June 2019
खीरी जिले को मिली 108 सेवा की 16 नई एम्बुलेंस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment