सुल्तानपुर— तुझे अपना साथी बनाने से पहले मेरी जान मुझको बहुत सोचना है*
*इसी गाने को चरितार्थ कर रही है पूर्व विधायक अनूप संडा और समरीन खान की प्रेम कहानी यह कहानी*
लगभग 12 साल पहले की है जब बसपा की सरकार बनी थी और सपा सेअनूप संडा सुल्तानपुर सीट से विधायक हुय थे इनका सम्पर्क समरीन नाम की महिला से हुआ धीरे धीरे इस सम्पर्क में नजदीकिया आ गई और पूर्व विधायक संडा जी समरीन के प्यार में समा गए लेकिन इन दोनों लोगो के प्रेम कहानी के बीच एक गीत और सटीक बैठती है, क्यू कि इन दोनों लोगो के प्रेम कहानी के पीछे भी कुछ राज था जिसको आज संडा जी आभास करते है और गुनगुनाते है
मेरा दर्द तुम न समझ सके आज जिनका मलाल है मुझे दुश्मनो से गिला नही यह मेरे दोस्तों की चाल है*
बहरहाल अनूप संडा और समरीन खान का प्यार अपने चरम पर पहुचने लगा दूसरी बार अनूप संडा फिर से विधायक हुय सपा की सरकार आई संडा जी के पत्नी को पता चला तो संडा जी दूरिया बनाने की कोशिश की लेकिन समरीन को राश नही आयातो समरीन ने अनूप संडा के ऊपर बलात्कार का मुकदमा कायम कराया सरकार थी सत्ता थी किसी तरह मामला मैनेज हुआ फिर प्यार की कहानी में एक नया मोड़ आया समरीन ने अपनी छोटी लड़की की अपहरण की साजिश रची और अपहरण करवा दिया और मुकदमा अनूप संडा और उनके सहयोगियों के ऊपर दर्ज कराया लेकिन जब पुलिस ने छानबीन शुरू किया तो समरीन खुद ही जाल में फंस गई और जेल गई सूत्र बताते है कि अनूप संडा के दिल में प्यार की आवाज जगीऔर नाटकीय ढंग से समरीन को छुड़वाया जेल से छूटने के बाद समरीन और अनूप संडा के बीच कुछ दिन मामला शांत रहा लेकिन प्यार प्यार होता है और यह प्यार सड़क पर आ गया लखनऊ से लेकर सुल्तानपुर के पेट्रोल टँकी घर आदि जगहों पर खुलेआम समरीन तांडव मचाने लगी और अनूप संडा को अपना पति स्वीकार करने लगी लेकिन अनूप संडा इस मामले को सिर्फ बेवजह बताते रहे लेकिन कहा गया है कि
*सच्चाई छुप नही सकती बनावट के वसूलो से खुश्बू आ नही सकती कागज के इन फूलों से
यह गीत फिर चरितार्थ हुई* और एक दिन अनूप संडा समरीन के घर महुवरिया आवास पर गये और उनका वीडियो फोटो बेडरूम का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विधायक जी का सच दुनिया के सामने आ गया सूत्र बताते है कि विधायक जी लगभग दो दिन समरीन के घर पर रहे जब विधायक जी के पत्नी अमिता सेठ को पता चला तो उन्होंने अपहरण की तहरीर दी तो पुलिस ने समरीन खान के घर से विधायक जी को बरामद किया लेकिन विधायक जी के बयान पर पुलिस ने समरीन को छोड़ दिया क्या करते विधायक जी क्या जवाब लोगो को देते इसलिये कुछ दिन जनता से दूरिया बना लिए और समरीन व् अनूप संडा में दूरिया बनने लगी तो समरीन को विधायक जी यह दूरिया अखरने लगी जिसको लेकर वह कभी विधायक आवास पर तो कभी पेट्रोल टँकी पर तांडव करने लगी जब तब पर भी मामला न बना तो बीते सोमवार को समरीन खान अपनी बेटी के साथ अनूप संडा के पेट्रोल टँकी पर पहुंची और तांडव मचाने लगी पेट्रोल टँकी कर्मचारियों ने कोतवाली नगर को फोन किया पुलिस आई समरीन
खान कोतवाली गई और विधायक जी के कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दिया तो विधायक जी ने भी समरीन खान के खिलाफ तहरीर कोतवाली नगर में दिलवा दिया जिसपर मुकदमा भी दर्ज हो चुका है बहरहाल यह मुकदमे बाजी का खेल एक दशक से चलता चला आ रहा है मुकदमा दर्ज होता है बाद में सुलह हो जाता है ।
बीते सोमवार को समरीन खान के द्वारा पेट्रोल टँकी पर तांडव करने के बाद बीते मंगलवार को पूर्व विधायक पहली बार आम लोगो के सामने समरीन खान के सम्मुख हुय इस दौरान नगर कोतवाल भी मौजूद रहे बन्द कमरे में समरीन खान और विधायक जी की घण्टो वार्ता चली लेकिन रिजल्ट कुछ नही निकला बस समरीन का कहना है मुझे हक चाहिए देखना तो अब यह है कि विधायक जी दशको से चल रहे इस मामले को कैसे सुलझाते है यह तो आने वाला कल ही बतायेगा य फिर वही होगा जो दशको से चलता आ रहा है ।
विधायक पर उठे सवाल——-
विधायक अनूप संडा और समरीन के बीच सम्बन्धो की चर्चा जहाँ पुरे देश में है वही इन सारे प्रकरणों पर नजर दौड़ाई जाय तो कुछ सवाल सामने आ रहे है सवाल यह उठता है कि समरीन ने अनूप संडा के ऊपर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया उसके बाउजूद फिर संडा समरीन क्यू नही छोड़ पा रहे है , सवाल यह भी है कि लखनऊ से लेकर सुल्तानपुर जनपद तक अनूप संडा को सरेआम समरीन द्वारा बेज्जत किया जा रहा है उसके बाद विधायक जी समरीन के साथ है सवाल उठता है कि अगर विधायक जी व् समरीन के बीच आज भी सम्बन्ध है तो यह तांडव क्यू हो रहा है सवाल यह है कि आखिर इतना सब कुछ होने के बाद भी अनूप संडा क्यों नही छोड़ पा रहे समरीन खान को वह कौन सा है राज जिसके मकड़जाल में फंसे है अनूप संडा,बहरहाल इन सारे सवालों का जवाब किसी के पास नही है बल्कि सारे सवालों का जवाब दे सकते है विधायक अनूप संडा।
Post Top Ad
Tuesday, 4 June 2019
जानिये पूर्व विधायक संडा से कौन मांग रहा अपना हक क्या है इसके पीछे राज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment