खड़ंजे की जमीन कब्जाने के लिए निजी जमीन पर डलवाई इंटरलॉकिंग | Alienture हिन्दी

Post Top Ad

X

Post Top Ad

bloggerplugins

Thursday, 27 June 2019

खड़ंजे की जमीन कब्जाने के लिए निजी जमीन पर डलवाई इंटरलॉकिंग

हरदोई। अहिरोरी ब्लॉक के गांव गुमानीपुरवा मजरा अटवा कटैया में इंटरलॉकिंग कार्य मे मनमानी करने का आरोप लगाया गया है। एक महिला ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेषित पत्र में प्रधान व कुछ दबंगों पर जबरन उसकी जमीन पर इंटरलॉकिंग करने व खड़ंजे की जमीन कब्जाने का की शिकायत की है।कमला देवी पत्नी कौशल का आरोप है कि गांव में जो 20 वर्ष पुराना खड़ंजा पड़ा था, उस पर इंटरलॉकिंग का काम होना था, किन्तु खड़ंजा पर इंटरलॉकिंग न करके उसके घर के दरवाजे से सटाकर जबरन इंटरलॉकिंग कर दी गयी, जबकि दूसरी ओर बची खड़ंजे की सरकारी जमीन पर रानू, गिरेश, पंकज, डब्बू, छोटक्के, दिनेश, ज्ञाननेंद्र आदि ने कब्जा कर लिया है। ऐसे में नियम विरुद्ध कार्य करके पीड़िता व उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस से शिकायत पर भी उसकी समस्या का निराकरण नही हुआ। पीड़िता ने बीडीओ व एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad