एएसपी लिपि सिंह के निर्देश पर पकड़े गये तीन बालू माफ़िया ,विभिन्न मामले में 11 गिरफ़्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 3 July 2019

एएसपी लिपि सिंह के निर्देश पर पकड़े गये तीन बालू माफ़िया ,विभिन्न मामले में 11 गिरफ़्तार

छापामारी अभियान के दौरान अवैध शराब, अवैध खनन और जुआ खेलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई

पटना ( अ सं )  अवैध बालू खनन और भंडारण एवं शराब माफ़िया के ख़िलाफ़ बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पुरी तरह से सख्त है और पुरे बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में कार्रवाई का आदेश दिया है ।इसका असर यह रहा की मोकामा पुलिस ने  तीन बालू माफ़िया सहित 11 को गिरफ़्तार किया गया एवं तस्करी का  80 लीटर देसी शराब को जब्त किया गया है। अवैध खनन में प्रयुक्त जेसीबी तथा ट्रैक्टर को भी जप्त कर लिया गया है। शराब की तस्करी में मोकामा थाना के सुल्तानपुर निवासी निशांत कुमार, गुरुदेव टोला निवासी नीलकमल, मोलदियार टोला निवासी मनीष कुमार और मैनक टोला निवासी गुड्डू प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से झारखंड निर्मित 200ml की देसी शराब के 395 पाउच बरामद किए गए हैं।जुआ खेलने का आरोप में लखन चंद निवासी मोहम्मद कलाम, वार्ड नंबर 18 निवासी सूरज कुमार, लखीसराय के पचना रोड निवासी विक्की कुमार और रवि मंडल को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से ₹5620 बरामद किया गया है।अवैध खनन के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जेसीबी चालक प्रमोद कुमार, ट्रैक्टर चालक दीपक कुमार और मोर निवासी विवेकानंद सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक जेसीबी और एक स्वराज ट्रैक्टर जब्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad