बाराबंकी। जिले में लखनऊ-अयोध्या एनएच-28 पर गुरुवार सुबह एक पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान घर्षण से टैंकर में भभक कर आग लग गई। टैंकर में भीषण विस्फोट हुआ और दूर-दूर तक आग की लपटे उठने लगी। वहीं आग बुझाने की कोशिश में लपटों की चपेट में आकर 12 फायर कर्मी बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह है पूरा मामला
लखनऊ-अयोध्या एनएच-28 पर स्थित शुक्लई गांव मैं सुबह साढ़े सात बजे करीब रिलायंस का पेट्रोल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर लखनऊ से फैजाबाद की ओर जा रहा था जिसमें करीब 2000 लीटर क्षमता का पेट्रोल भरा हुआ था। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करने की कोशिश करने लगे। क्योंकि टैंकर तेल से भरा था इसलिए क्रेन से सीधा करते समय उसमें घर्षण हुआ और अचानक आग लग गई। आग लगने से टैंकर भरभराकर जल उठा। चश्मदीदों के मुताबिक टैंकर में कई मीटर ऊपर तक आग की लपटें उठीं। जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि सीएफओ आरके तिवारी , एफएसओ प्रभाकर पांडेय समेत 12 फायरकर्मी और एक ग्रामीण भी उसमें झुलस गए। पास खड़ी सीएफओ की गाड़ी भी जलकर खाक हो गई।
तीन घंटे बंद रहा यातायात
सभी घायल फायरकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। आग इतनी भीषण थी कि हाईवे का ट्रैफिक डायवर्ट करके उसे शहर के अंदर से गुजारा गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सदर राजेश यादव ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि एक टैंकर लखनऊ से फैजाबाद की तरफ जा रहा था। जिसके पलटने से आग लगीं है। कोतवाल धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि करीब तीन घंटे यातायात बाधित रहा, लेकिन अब शहर के अंदर और हाइवे पर एक साइड से वाहनों को निकाल जा रहा है।
No comments:
Post a Comment