नियंत्रण रेखा के पास भीषण विस्फोट, 5 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 4 July 2019

नियंत्रण रेखा के पास भीषण विस्फोट, 5 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

नियंत्रण रेखा के पास बुधवार को हुए विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के पांच जवान मारे गए और एक अन्य घायल हो गया। स्थानीय मीडिया ने पाकिस्तान सशस्त्र बलों की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के बयान के हवाले से कहा कि चांब सेक्टर में हुई इस घटना की जांच की जा रही है।

घटना के लिए भारतीय सेना पर युद्ध विराम का उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। मारे गए सैनिकों के नाम बताने के साथ ही कहा गया कि घटना का कारण द्विपक्षीय युद्ध विराम के साथ-साथ यह अंतरराष्ट्रीय नियमों की अनदेखी भी है।इसमें दावा किया गया कि यह घटना ‘राज्य प्रायोजित आतंकवाद का सबूत है।’ आईएसपीआर ने मृतकों की पहचान सूबेदार मोहम्मद सादिक, सिपाही मोहम्मद तैय्यब, नायक शेर जमन, सिपाही जोहेब व सिपाही गुलाम कासिम के रूप में की है।

गौर हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच पुलवामा में भारतीय सैनिकों के दल पर 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के बाद से नियंत्रण रेखा पर लगातार तनाव के हालात बने हुए हैं। इस हमले में 40 से अधिक भारतीय सैनिक शहीद हुए थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad