NamasteIndia महोत्सव में इस डाक टिकट, जापान ने जानी रामायण की महत्ता, स्मारक डाक टिकट जारी
तोक्यो। जापान में भारत के राजदूत सुजान आर चिनॉय ने मशहूर योयोगी पार्क में आयोजित #NamasteIndia महोत्सव में इस डाक टिकट को जारी किया। जापानी दूतावास की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार जापान में आज रामायण पर स्मारक डाक टिकट जारी किया गया।
Released #Ramayana #CommemorativeStamps b4 large gathering of Indians/Japanese @ #YoyogiPark with #Ladakh J&K troupe #JIA #NamasteIndia pic.twitter.com/lFWdbfS2ET
— Sujan Chinoy (@SujanChinoy) September 23, 2017
इस अवसर पर भारत जापान संघ के सदस्य, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् द्वारा प्रायोजित लद्दाख के कलाकारों की टीम, डिस्कवर इंडिया क्लब और भारत में रुचि रखने वाले जापान के सांस्कृतिक संगठन के लोग उपस्थित थे।
इस NamasteIndia महोत्सव में डाक टिकट जारी करने के अवसर पर भारतीय राजदूत ने कहा कि भारत और जापान के बीच सदियों पुराने मित्रवत संबंध हैं जिसे हिन्दू और बौद्ध धर्म की विचारधाराओं और दर्शन ने मजबूत आधार दिया है।
चिनॉय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में रामायण पर स्मारक डाक टिकट जारी किया था। यह डाक टिकट अब भारतीय दूतावासों और उच्चायोगों की ओर से पूरी दुनिया में जारी किया जा रहा है।
जापान में NamasteIndia महोत्सव के अवसर पर इसे जारी किया जाना गौरव और सम्मान की बात है।
-एजेंसी
The post NamasteIndia: रामायण पर जापान में स्मारक डाक टिकट जारी appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment