जन रक्षा यात्रा में बोले Amit Shah- वामदलों के राज में केरल, त्रिपुरा में राजनीतिक हत्यायें सामान्य | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 3 October 2017

जन रक्षा यात्रा में बोले Amit Shah- वामदलों के राज में केरल, त्रिपुरा में राजनीतिक हत्यायें सामान्य

कन्नूर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष Amit Shah ने वाम दलों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि केरल और त्रिपुरा में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्यायें सामान्य हो गयी हैं।
श्री शाह ने आज यहां पायन्नुर में भाजपा की 15 दिन चलने वाली जन रक्षा यात्रा की शुरूआत करते हुए कहा,“वाम दल जब भी सत्ता में आये केरल में हिंसक घटनाओं की शुरुआत हुई ।
केरल में 120 से अधिक भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के कार्यकर्ताओं की हत्यायें की जा चुकी हैं।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज यानी मंगलवार को केरल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। जहां वे राज्य में बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे हिंसक हमलों के खिलाफ जन रक्षा यात्रा की शुरुआत करेंगे। साथ ही, वे कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का तीन दिन का दौरा पहले भी हुआ था, जहां उन्होंने बीजेपी के प्रचार-प्रसार और संगठन की मजबूती के लिए कई कार्यक्रमों में भाग लिया था।

 

अमित शाह ने आज 3 अक्टूबर सुबह 9 बजे थलिप्परंबा स्थित राज राजेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. एक एग्जिविशन का उद्घाटन करते हुए 11 बजे टाउन स्क्वायर, पयान्नूर से जन रक्षा यात्रा की शुरुआत की। शाह ने जन रक्षा यात्रा के पहले दिन पयान्नूर से एझिलोड होते हुए पिलाथारा तक यात्रा का नेतृत्व किया, इस दौरान दोपहर 3 बजे वे गांधी पार्क, पयान्नूर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व अब सायं 5 बजे यात्रा पिलाथारा पहुंचने के बाद शाह 5:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

कल 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे बीजेपी अध्यक्ष होटल ओसियन पर्ल में केरल बीजेपी चुनाव समिति की बैठक करेंगे. शाम 5 बजे शाह टीएमए पई कन्वेंशन सेंटर, मंगलोर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
दौरे के अंतिम दिन जनसभा करेंगे संबोधित

तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन 5 अक्टूबर को शाह जन रक्षा यात्रा मम्बरम से बलम, वीनस कॉर्नर से होते हुए थालासेरी तक यात्रा का नेतृत्व करेंगे. ये पदयात्रा सुबह 10 बजे मम्बरम से शुरू होगी, दोपहर 12 बजे यात्रा बलम पहुंचेगी, 3:30 बजे यात्रा वीनस कॉर्नर होते हुए 5 बजे थालासेरी पहुंचेगी. सायं 5:30 बजे Amit Shah थालासेरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
-एजेंसी

The post जन रक्षा यात्रा में बोले Amit Shah- वामदलों के राज में केरल, त्रिपुरा में राजनीतिक हत्यायें सामान्य appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad