भारत और यूरोपीय यूनियन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंध और रणनीतिक साझेदारी हमारी प्राथमिकता है।
ब्रसेल्स में पिछले साल के शिखर सम्मेलन के बाद हमारे संबंध मजबूत हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हम आतंकवाद के मुद्दे पर साथ मिलकर लड़ने के लिए तैयार हुए हैं।
वहीं यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि हम गतिशील व्यापार, वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के लिए सहमत हुए। टस्क ने विदेशी आतंकवादी लड़ाकों, उनकी फंडिंग और हथियारों की सप्लाई से उत्पन्न खतरे से निपटने के लिए आतंकवाद-विरोधी समझौते की घोषणा की। उन्होंने म्यांमार की स्थिति पर भी चर्चा की और इच्छा जताई कि वह म्यांमार के तनाव को देखना चाहते हैं जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके।
-एजेंसी
The post भारत और यूरोपीय यूनियन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने कहा, आतंकवाद के मुद्दे पर मिलकर लड़ने को तैयार appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:
Post a Comment