संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के मेकर्स ने इसके 3D वर्जन के सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई किया है। सूत्रों के मुताबिक, पद्मावती के डायरेक्टर और इसकी मेकर कंपनी Viacom 18 ने मंगलवार को सेंसर बोर्ड (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) के पास तीसरी एप्लिकेशन फाइल की। बताया जा रहा है कि फिल्म के 3डी ट्रेलर को मिले पॉजिटिव रिस्पांस के बाद यह फैसला लिया गया। हालांकि, अब तक इसके 2डी वर्जन को भी सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिली है। बता दें कि फिल्म पर जारी विवाद के चलते मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट 1 दिसंबर से आगे बढ़ाई थी। राजस्थान समेत कई राज्यों में राजपूत समाज के लोग पद्मावती का विरोध कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment