अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरिज़ा मे को ‘नसीहत’ दी है कि उन्हें ‘ब्रिटेन में आतंकवाद पर ध्यान’ देना चाहिए.
टेरिज़ा मे ने मुस्लिम विरोधी वीडियो शेयर करने के लिए ट्रंप की आलोचना की थी.
ट्रंप ने ट्वीट किया, “टेरिजा मे, मुझ पर ध्यान मत दीजिए, कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद पर फोकस कीजिए, जो ब्रिटेन में पनप रहा है. हम अच्छा काम कर रहे हैं!”
ट्रंप ने बुधवार को ट्विटर पर तीन भड़काऊ वीडियो शेयर किए थे, जिन्हें ब्रिटेन के धुर दक्षिणपंथी संगठन ने ऑनलाइन पोस्ट किया था.
इससे पहले ब्रितानी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया था कि अमरीकी राष्ट्रपति का ब्रिटेन के दक्षिणपंथी समूह ब्रिटेन फर्स्ट की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो को रीट्वीट करना ग़लत है.
ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि ‘ब्रिटेन फर्स्ट नफ़रत फैलाने वाली बातें करता है जो झूठी होती हैं और तनाव पैदा करती हैं.’
धुर दक्षिणपंथी ब्रिटिश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के पूर्व सदस्यों ने 2011 में ब्रिटेन फ़र्स्ट की स्थापना की थी. यह संगठन सोशल मीडिया पर विवादित पोस्टों के लिए जाना जाता है.
-BBC
The post ट्रंप की नसीहत: “टेरिजा मे, मुझ पर नहीं, इस्लामिक आतंकवाद पर फोकस कीजिए appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment