भारत इस महीने बन जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा LPG आयातक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 27 December 2017

भारत इस महीने बन जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा LPG आयातक

भारत इस महीने चीन को पीछे छोड़कर LPG (रसोई गैस) का दुनिया का सबसे बड़ा आयातक बन जाएगा। लकड़ी और उपला छोड़कर LPG की तरफ लोगों को आकर्षित करने का एक अभियान इसी महीने चलाया गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के पास मौजूद डेटा से यह पता चला है कि दिसंबर में भारत को भेजे जाने वाला LPG शिपमेंट का आंकड़ा 23 लाख टन से 24 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है।
ऐसा पहली बार होगा जब भारत ने इतनी बड़ी मात्रा में LPG दूसरे देश से मंगाया हो।
गौरतलब है कि भारत का LPG इंपोर्ट 2015 के शुरुआती महीनों में 10 लाख टन के आसपास था लेकिन सरकार द्वारा गरीबों तक LPG पहुंचाने का अभियान शुरू होने के बाद LPG इंपोर्ट 2 साल में दोगुने से ज्यादा हो गया है।
LPG बिजनेस से जुड़ी कंपनी डोरियन एलपीजी के चीफ फाइनैंशल ऑफिसर टेड यंग कहते हैं, ‘भारत में 2 सालों के भीतर सब्सिडी पर मिलनेवाली LPG के उपभोक्ताओं की संख्या 14 करोड़ से बढ़कर लगभग 18 करोड़ हो जाना वाकई में प्रभावित करने वाला है।’ यूएस की कंपनी डोरियन दुनिया के बड़े एलपीजी सप्लायर्स में शुमार है।
एलपीजी का इस्तेमाल खाना बनाने और ट्रांसपोर्ट के अलावा पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री में भी होता है। इसका ग्लोबल बिजनस लगभग 30 करोड़ टन प्रतिवर्ष का है। साल 2017 में भारत में एलपीजी का औसत मासिक इंपोर्ट लगभग 17 लाख टन रहा है जबकि भारत के प्रतिद्वंदी चीन का औसत मासिक इंपोर्ट लगभग 22 लाख टन है। इस लिहाज से मासिक आयात के मामले में भारत अभी चीन से काफी पीछे है। हालांकि, भारत ने इस मामले में जापान को पीछे छोड़ चुका है।
एलपीजी सप्लायर डोरियन ने एक प्रजेंटेशन देकर बताया कि विभिन्न कारणों की वजह से भारत में एलपीजी इंपोर्ट और बढ़ने की संभावना है। उसका अनुमान है कि गैसोलीन पर टैक्स लगने के बाद कारों में एलपीजी का इस्तेमाल बढ़ेगा। यही वजह है कि एपीजी के आयात में भी भारी वृद्धि होगी।
ध्यान रहे कि चीन, भारत और जापान मिलकर दुनिया का 45 फीसदी एलपीजी खरीदते हैं। अभी भारत में सबसे ज्यादा एलपीजी मिडल ईस्ट से इंपोर्ट होता है। वर्तमान में मिडल ईस्ट का एलपीजी सप्लाइ में प्रभुत्व है। हालांकि हाल ही में अमेरिका ने भी इस क्षेत्र में काम तेज किया है। अब अमेरिका से भी भारत में एलपीजी का आयात शुरू हो गया है। रॉयटर्स के पास मौजूद डेटा से पता चलता है कि भारत में अमेरिका से इसी साल शुरू हुआ एलपीजी इंपोर्ट कुछ महीनों में ही काफी बढ़ गया है।
-एजेंसी

The post भारत इस महीने बन जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा LPG आयातक appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad