Sindhi संगोष्ठी में पहुंचे महापौर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 27 December 2017

Sindhi संगोष्ठी में पहुंचे महापौर

Sindhi पंचायत ने किया प्रथम महापौर का जोरदार स्वागत

मथुरा। सिन्धी जनरल पंचायत ने मथुरा वृन्दावन नगर निगम के प्रथम महापौर डा. मुकेश आर्य बंधु का प्रसंग और काव्य रचनाओं के साथ जोरदार स्वागत-अभिनन्दन किया।

मौका था सिन्धी संगोष्ठी का, जो जन्मभूमि के पास एक होटल में आयोजित की गयी, जिसका शुभारम्भ भगवान झूलेलाल जी तथा स्वामी लीलाशाह जी महाराज के जयकारे और प्रार्थना के साथ किया गया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रथम महापौर डा. मुकेश आर्य बंधु का सिन्धी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायणदास लखवानी, महामंत्री बसंत मंगलानी, उपाध्यक्ष रामचंद खत्री, तुलसीदास गंगवानी, जीवतराम चंदानी आदि पदाधिकारियों ने दुशाला-शाल, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान कर भावपूर्ण अभिनन्दन किया।

वहीं संगोष्ठी के संचालक किशोर इसरानी सहित गीता नाथानी, प्रभा लखवानी, रजनी इसरानी, वर्तिका लालवानी, सिमरन अंदानी ने गीत-कविताए और प्रसंग सुनाकर कार्यक्रम को रोचक और रंगारंग बना दिया।

स्वागत से अभिभूत हो महापौर डा. मुकेश आर्य बंधु ने कहा कि सिन्धी समाज मेहनती और ईमानदार के साथ जिम्मेदार भी होता है, आप में से ज्यादातर दूकानदार हैं। अतः शहर को सुन्दर बनाने में स्वच्छता बनाये रखने और अतिक्रमण मुक्त बाजार हेतु अहम भूमिका दूकानदारों को ही निभानी होगी।

महापौर ने बताया कि लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु चार हेल्प लाइन नम्बर जल्द ही शहर के नागरिकों को उपलब्ध करा दिये जायेंगे, इसके लिए रजिस्टर मेंटन किए जायेंगे।

पंचायत के उपाध्यक्ष रामचंद खत्री ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि नगर का प्रथम नागरिक आम जनमानस से ही चुना गया हैं।

अध्यक्ष नारायण दास लखवानी ने महापौर को आश्वस्त करते हुए कहा कि सिन्धी समाज जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभायेगा।

इस अवसर पर किशनचंद भाटिया, जितेन्द्र लालवानी, अशोक अंदानी, लीलाराम लखवानी, झामनदास नाथानी, सुदामा खत्री, चंदनलाल आडवानी, कंहैयालाल भाईजी, सुरेश मेठवानी, सुनील पंजवानी, रमेश नाथानी, विष्णू हेमानी, भगवानदास बेबू , हरीश चावला, सुरेश मनसुखानी, पीताम्बर रोहेरा, कंहैया एडवोकेट, गोविंद चंदानी, वरूण लखवानी, राजेश अंदानी, अनिल मंगवानी आदि ने महापौर और उनके साथ आये अतिथियों का दुप्पटा-पाटुका पहनाकर हार्दिक अभिनन्दन किया।

Sindhi संगोष्ठी में आए अतिथियों का आभार अध्यक्ष नारायणदास लखवानी ने किया तथा मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने कुशल संचालन किया।

The post Sindhi संगोष्ठी में पहुंचे महापौर appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad