बुलन्दशहर । जनपद पुलिस से थाना अरनिया क्षेत्र में दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 5 लाख रूपये के चॉदी के आभूषण बरामद कि है पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात थाना अरनिया पुलिस ने सूचना के आधार पर मुण्डाखेडा चौराहे पर दो बदमाशों इमरान और सौरभ कान्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 05 किलोग्राम चांदी के आभूषण (कीमत करीब 05 लाख रूपये) व छोटे-बडे 02 गैस सिलेण्डर बरामद हुए पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बरामद जेवरात ग्राम मुनी में सर्राफ सुनील कुमार व विष्णु पुत्रगण जगदीश वर्मा निवासीगण राधाकृष्ण निकट गौरी शंकर मन्दिर कस्बा व थाना खुर्जानगर जनपद बुलन्दशहर की दुकान का शटर गैस कटर से काटकर चोरी किये गये थे अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।
Post Top Ad
Tuesday, 23 January 2018
5 लाख के जेवरों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment