चमन शर्मा
अलीगढ़। इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ में शिक्षक-शिक्षा संकाय के तत्वावधान में “ रिसर्च मेथोडोलाॅजी ” विषय पर आयोजित नेशनल वर्कशाॅप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ जे.पी. सिंह, डी.एस.काॅलेज, डाॅ विक्रांत उपाध्याय, डाॅ शिवराज कुमार, डाॅ गिर्राज किशोर, श्री वाष्र्णेय काॅलेज, आईआईएमटी सचिव पंकज महलवार, रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू के.एन.सिंह रावत, वर्कशाॅप कन्वेनर डाॅ अंजू सक्सैना, चेयर पर्सन डाॅ एस.एफ.उस्मानी, मदर टेरेसा प्राचार्या डाॅ स्वर्णलता याज्ञनिक ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डाॅ जे.पी.सिंह ने कहा कि “ शोध को नई समस्या व नए ज्ञान के लिए करना चाहिए न कि मात्र शोध उपाधि प्राप्त करने के लिए। शोध नवीनता का द्योतक है। ” व्याख्याता डाॅ विक्रांत उनपाध्याय ने शोध के अर्थ व प्रकार पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “ जब से सभ्यता का विकास हुआ, तब से शोध कार्य का आरम्भ हो गया। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक मनुष्य आम जिंदगी में शोध करता है। शोध हर क्षेत्र के लिए जरूरी है। ” डाॅ शिवराज कुमार ने अपने व्याख्यान में लिटरेचर रिव्यू, ओब्जेक्टिव फोरमूलेशन, हाइपोथेसिस फोरमेशन को विस्तृत रूप से परिभाषित किया। डाॅ गिर्राज किशोर ने रिसर्च डिजाइन, सनोफसिस, स्टेटीकल टैक्निक्स, एनालाइसिस, कनक्लूज़न, रिफरेंसेज पर चर्चा की। वर्कशाॅप में संजय सिंह, नरेश, प्रीति, मनीष, संजय कुमार, भावना, स्नेहलता शर्मा, सुरेखा, भुवनेश ने शोध पर अपने मन में उठ रही जिज्ञासा को विशेषज्ञों के समक्ष रखा। वर्कशाॅप में सिकंदराबाद, अमरोहा, खैर, आगरा, बरेली, हाथरस, नजीबाबाद, नोएडा, अजमेर, जोनपुर, बुलंदशहर, डिबाई, गाजीपुर, धामपुर आदि जगहों से शोधार्थी, रिसर्च स्कोलर, परास्नातक छात्र, शिक्षक, प्राचार्यों ने शिरकत की। अंत में आईआईएमटी प्राचार्य शंभू के.एन. सिंह रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वर्कशाॅप का संचालन डाॅ अजीता सिंह, स्वाती कुमारी ने किया। इस दौरान डाॅ सुनील चैहान, माहे प्राचार्य डाॅ एस.के.गुप्ता, थ्री डाॅट्स पूर्व प्राचार्या डाॅ मनीषा गुप्ता, डाॅ इंदू सिंह, इग्नू कोर्डिनेटर डाॅ गोविंद वाष्र्णेय, कुलदीप गौड, बीटीसी इंचार्ज सचिन शर्मा, डाॅ सुमनलता गौतम, मधु चाहर, डाॅ गीता शर्मा, डाॅ अनुपम राघव, सुप्राची शर्मा, सर्वेश देवी, शिखा चैहान, आकांक्षा, दीपशिखा, राजेश कुमार उपस्थित थे।
Post Top Ad
Tuesday, 16 January 2018
“ उपाधि नहीं, नई समस्या व नए ज्ञान के लिए करें शोध ” – डाॅ सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment