लखनऊ । ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी एवं कार्यकुशलता से अपने दायित्वों का निर्वह्न करना चाहिये अधिकारियों की कर्त्तव्य निष्ठा पर सवाल न उठने पाये अधिकारियों को अच्छा कार्य करने पर पुरस्कार मिलेगा, तो असंतोषजनक परिणाम देने वाले अधिकारियों को दण्ड का भागीदार भी बनना पड़ेगा यह उद्गार आज प्रदेश के ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने विभाग के सभी अधिशाषी अभियन्ताओं एवं अधीक्षण अभियंताओं की जिलेवार समीक्षा के दौरान व्यक्त किये श्री सिंह आज लखनऊ के योजना भवन में यह बैठक ले रहे थे उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा की श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि विभाग अपने अधिकारियों की चिन्ता करता है अधिकारियों को पारदर्शी ढ़ंग से कार्य करना चाहिये यदि अधिकारी अपना कार्य कार्य कुशलता एवं दक्षता से करता है तो वह दिखता है श्री सिंह ने कहा कि यदि कार्य निष्पादन संतोषजनक नहीं रहा तो अधिकारियों को दण्ड मिलेगा अधिकारियों को अपेक्षा के अनुरूप परिणाम देने पर पुरस्कार भी दिया जायेगा उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में रूचि एवं संतोषजनक प्रदर्शन करना होगा शिथिलता बरतने वालों की जवाबदेही तय होनी चाहिये अधिकारियों को लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति करनी होगी विभाग की छवि, विभाग की कार्यकुशलता को आगे बढ़ाने में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का योगदान होना ही चाहिये अधिकारियों को अनुशासन का ध्यान रखना चाहिये अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी अपने वरिष्ठों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूरे अनुशासन, ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करें उन्होंने कहा कि नई कार्य संस्कृति विकसित करने के लिए सरकार ने जो पहल की है, उसके परिणाम भी आयेंगे इस समीक्षा बैठक में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अपर मुख्य सचिव, विभाग के निदेशक तथा अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Tuesday, 23 January 2018
ईमानदारी वं कार्यकुशलता से दायित्वों का निर्वहन करे अधिकारी : मोती सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment