मेरठ। मेरठ के गंगानगर एक्सटेंशन में जमीन पर कब्जा लेने के चल रहे अभियान में बवाल हो गया। किसान एमडीए टीम से भिड़ गए और जमकर संघर्ष हुआ। किसानों ने पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसानों को दौड़ाकर पीटा। फायरिंग भी हुई। तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 150 से ज्यादा किसानों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यही नहीं, बवाल के बाद भी टीम ने अपना अभियान जारी रखा और काफी जमीन पर फसल रौंदकर कब्जा ले लिया।
एमडीए तहसीलदार करनवीर सिंह, मनोज कुमार, जेई अनिल कुमार, तहसीलदार, एक्सईएन आशु मित्तल, एई विवेक कुमार, डीसी तोमर भारी पुलिस फोर्स के साथ सुबह करीब 10रू45 बजे कब्जा लेने के लिए जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर आदि लेकर गंगानगर एक्सटेंशन पहुंच गए। यहां पिछले दो दिन से जमीन पर कब्जा लेने का अभियान चल रहा है। टीम ने यहां फसल उजाडना शुरू ही किया था कि किसानों ने विरोध शुरू कर दिया। पहले नोकझोंक हुई। इसके बाद किसानों और एमडीए अधिकारियों के बीच मारपीट, धक्का मुक्की शुरू हो गई। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया।
एक बार तो टीम के पांव उखड़ गए और टीम पीछे हटने लगी। सूचना पर एसपी देहात राजेश कुमार और सीओ आरएएफ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और लाठीचार्ज कर दिया। अब्दुल्लापुर गांव तक किसानों को दौड़ाया। इस दौरान फायरिंग भी हुई। किसानों का कहना है कि पुलिस ने फायरिंग की जबकि पुलिस ने इससे इंकार किया। संघर्ष में एमडीए के जेई अनिल कुमार, एसओ गंगानगर और एक सिपाही घायल हो गया। वहीं, एक सिपाही का फोन भी टूट गया। घंटों चले बवाल के बाद किसान शांत हुए और टीम ने अपना अभियान जारी रखते हुए जमीन पर कब्जा लिया।
No comments:
Post a Comment