आगरा । जिला जेल से पेशी पर लाया हत्यारोपी बंदी ने दीवानी हवालात में सोमवार शाम अपनी गर्दन पर ब्लेड मार कर खुदकुशी करने का प्रयास किया उसे देखकर बंदियों के शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मिरूं से उसे रोका और एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है जानकारी के मुताबिक खेरागढ़ निवासी मनीष गर्ग पुत्र मुकेश गर्ग मूलरूप से धौलपुर के बसई नवाब का रहने वाला है इंस्पेक्टर थाना न्यू आगरा ने बताया कि मनीष पर अपनी दादी की हत्या का आरोप है वह 18 दिसंबर 2015 से जिला जेल में बंद है सोमवार सुबह उसकी दीवानी में जिला जज की कोर्ट में पेशी थी जिला जेल से उसे दीवानी लाया गया था दो बजे कोर्ट में पेश किया गया इसके बाद हवालात में आ गया शाम को बंदियों को जिला जेल ले जाने की तैयारी की जा रही थी शाम तकरीबन 4ः30 बजे मनीष हवालात के अंदर बने टायलेट की तरफ गया इसके बाद ब्लेड से गर्दन पर वार करने लगा वह लहूलुहान हो गया अन्य बंदियों ने देख उसे पकड़ लिया और शोर मचाया इस पर पुलिसकर्मी आ गए और उसे एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
Post Top Ad
Tuesday, 23 January 2018
हवालात में हत्यारोपी ने की खुदकुशी की कोशिश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment