जानिए सड़क पर बनी किस लाइन का क्या होता है मतलब | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 23 January 2018

जानिए सड़क पर बनी किस लाइन का क्या होता है मतलब

Means Of Road Marking And Line In Hindi | इंडिया में सड़कों पर चलने वाले बहुत से ड्राइवर्स ऐसे हैं, जो नियमों पर ध्यना नहीं देते। इसी का नतीजा होता है कि आए दिन रोड एक्सीडेंट्स में कई जिंदगियां मिट जाती हैं। क्या आप जानते हैं कि सड़कों पर जो पीली, सफेद लाइनें होती हैं, वह भी कुछ इंडिकेट करती हैं। हर लाइन का अपना मतलब होता है। यदि आप इन्हें जान जाएंगे तो एक्सीडेंट से बच सकते हैं। रोड पर ब्रोकन व्हाइट लाइन, सॉलिड व्हाइट लाइन, डबल यलो लाइंस जैसी लाइंस होती हैं। आइए जानते है इन सभी का क्या अर्थ होता है।

यह भी पढ़े – ये हैं दुनियाभर की 10 खतरनाक सड़कें

ब्रोकन व्हाइट लाइनMeans Of Road Marking And Line in Hindi

आपने अक्सर रोड पर ब्रोकन व्हाइट लाइन देखी होंगी। इनमें रोड के बीच में कुछ-कुछ गेप में सफेद लाइन बनी होती है। यह लाइन इंडिकेट करती है कि आप लेन चेंज कर सकते हैं। आपको कोई खतरा नहीं लग रहा तो आप ओवरटेक और यू-टर्न भी ले सकते हैं।

सॉलिड व्हाइट लाइन

यदि आप ऐसी रोड पर चल रहे हैं जहां सॉलिड व्हाइट लाइन यानी सीधी सफेद पट्टी बनी हुई है तो यह इंडिकेट करती है कि आप ओवरटेक नहीं कर सकते और न ही यू-टर्न ले सकते हैं।

डबल यलो लाइंस

जिस सड़क के बीचोंबीच डबल यलो लाइंस बनी हुई हैं, वहां आप लाइंस को क्रॉस नहीं कर सकते। अक्सर यह टू-लेन रोड पर होती हैं। अपोजिट डायरेक्शन से आरहे वाहन से दुर्घटना को टालने के लिए यह नियम बनाया गया है।

सिंगल यलो लाइन और ब्रोकन यलो लाइन

ऐसी रोड जिसमें एक सिंगल यलो लाइन और उसके पास में ही ब्रोकन यलो लाइन हो तो इससे यह पता चलता है कि यदि आप ब्रोकन लाइन की तरफ ड्राइविंग कर रहे हैं तो आप ओवरटेक कर सकते हैं। वहीं यदि आप सॉलिड लाइन की तरफ ड्राइविंग कर रहे हैं तो आप ओवरटेक नहीं कर सकते।

अन्य सम्बंधित लेख –

Loading...

The post जानिए सड़क पर बनी किस लाइन का क्या होता है मतलब appeared first on Ajab Gjab | Hindi.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad