मुझे पता नहीं मीडिया कहां से 11,500 करोड़ रुपये का आंकड़ा लाई है— विजय | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 20 February 2018

मुझे पता नहीं मीडिया कहां से 11,500 करोड़ रुपये का आंकड़ा लाई है— विजय

नई दिल्ली। सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के वकील ने बैंकों पर ठीकरा फोड़ा है। नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि यह बैंक का कमर्शल ट्रांजैक्शन था जिसे अब फ्रॉड का नाम दिया जा रहा है। मीडिया में घोटाले की जो रकम बताई जा रही है विजय ने उस पर भी सवाल उठाए।

नीरव का केस लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए विजय अग्रवाल ने कहा, ‘पूरा मामला बैंक की जानकारी में था। बैंक ने करोड़ों रुपये का कमिशन लिया लेकिन अब वह इसे मानेंगे नहीं। यह बैंक का कमर्शल ट्रांजैक्शन था जिसे अब फ्रॉड की तरह दिखाया जा रहा है। बैंक को कई सालों से शेयर दिया जा रहा था।’

भागा नहीं नीरव
नीरव मोदी के भागने की रिपोर्ट्स को नकारते हुए विजय ने कहा कि 5 हजार करोड़ की संपत्ति देश में छोड़ वह भागेंगे क्यों। उन्होंने कहा, ‘नीरव का ग्लोबल बिजनस है। जब यह मामला सामने आया वह पहले से ही बिजनस कारणों से बाहर थे। अब उनका पासपोर्ट कैंसल कर दिया गया है। उनके परिवारवाले भी, जिनमें कई विदेशी नागरिकता लिए हुए हैं, अधिकतर बाहर ही रहते हैं।’

रकम पर सवाल
घोटाले की रकम के बारे में विजय बोले कि सीबीआई ने खुद कहा है कि रकम 2800 करोड़ रुपये है, जो 5000 करोड़ रुपये तक जा सकती है। मीडिया पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे पता नहीं मीडिया कहां से 11,500 करोड़ रुपये का आंकड़ा लाई है।’

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad