मेक्सिको एक बार फिर शक्तिशाली भूकंप से दहल गया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक़ भूकंप का केंद्र वहाका राज्य के पिनोतेपा डि डॉन लुई प्रांत के पास सतह से 24.6 किलोमीटर नीचे था। वहाका में कुछ इमारतों को नुक़सान पहुंचा है मगर किसी की मौत की ख़बर नहीं है। दक्षिण-पश्चिम मेक्सिको में आए इस ज़ोरदार भूकंप के झटके 350 किलोमीटर दूर राजधानी मेक्सिको सिटी तक महसूस किए गए।
मेक्सिको सिटी में घबराए लोग
शुक्रवार को आए झटके के बाद राजधानी मेक्सिको सिटी में हज़ारों लोग इमारतों से बाहर आ गए। राजधानी की सड़कों पर कुछ लोग रोते हुए तो कुछ एक दूसरे को हिम्मत देते नज़र आ रहे थे. कुछ देर के लिए ट्रैफ़िक भी थम गया।
सुनामी का ख़तरा नहीं
ताज़ा झटके के बाद पिछले साल सितंबर में आए भूकंप में तबाह हुई इमारतों से धूल के ग़ुब्बार उठते नजर आए। भूकंप आते ही प्रशासन ने मेक्सिको सिटी समेत पांच राज्यों में चेतावनी देने वाले सिस्टम सक्रिय कर दिए। लोगों को इमारतों से दूर रहने के लिए कहा गया है।
पैसिफ़िक सुनामी वॉर्निंग सेंटर का कहना है कि सुनामी आने का ख़तरा नहीं है। मेक्सिको भूकंप के लिहाज़ से दुनिया के सबसे अस्थिर हिस्से में स्थित है। यह उत्तर अमरीकी, कोको और पैसिफ़िक प्लेटों पर स्थित है जो पृथ्वी की सबसे बड़ी टेक्टॉनिक प्लेटें हैं।
No comments:
Post a Comment