इस महीने में जन्म लेने वाली लड़कियाँ होती सबसे भाग्यशाली… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 17 February 2018

इस महीने में जन्म लेने वाली लड़कियाँ होती सबसे भाग्यशाली…

ज्‍योतिष की मानें तो आप जन्‍म के महीने से किसी लड़‍की के भाग्‍य का पता लगा सकते हैं। इनके जीवन में ग्रहों की चाल इनके मुताबिक होती है। इस वजह से इन्‍हें कभी किसी चीज़ की कमी नहीं रहती है और ये जो भी चाहती हैं वो आकर इनके कदमों में गिर जाता है।

सुंदर और भाग्यशाली लडकियाँ –

जनवरी
साल के पहले महीने जनवरी में जन्‍म लेने वाली लड़कियां बहुत रूपवान और सुंदर होती हैं। ये पढ़ाई में भी तेज होती हैं और अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल करती हैं। इन्‍हें अपनी पूरी जिंदगी भाग्‍य का साथ मिलता है और इस वजह से ये सफल भी हो पाती हैं।

फरवरी
इस महीने में जन्‍म लेने वाली लड़कियां बहुत प्‍यारी और सुंदर होती हैं। ये जो भी करती हैं अपने मन से करती हैं और दूसरों की बातों पर ध्‍यान नहीं देती हैं। जो ये चाहती हैं वही करती हैं फिर चाहे लोग कुछ भी बातें करते रहें।

जुलाई
जुलाई के महीने में जन्‍म लेने वाली लड़कियां सुंदर तो होती ही हैं लेकिन इन्‍हें भाग्‍यशाली भी कहा जाता है। इस महीने में जन्‍म लेने वाली लड़कियां पल भर में किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं।

अगस्‍त
ये सुंदर और भाग्‍यशाली होती हैं। इनकी चंचल अदाएं सब को बहुत पसंद आती हैं और इन्‍हें लव मैरिज करना ज्‍यादा पसंद होता है। चंचल होने के कारण इनके लव अफेयर्स भी होते हैं और ये बहुत भाग्‍यशाली होती हैं कि इन्‍हें अपने प्‍यार से शादी करने का मौका मिलता है।

अक्‍टूबर
इस महीने में जन्‍म लेने वाली लड़कियां थोड़ी गुस्‍सैल होती हैं लेकिन इनका दिल बहुत साफ होता है। ये बहुत सुंदर और भाग्‍यशाली होती हैं। कोई भी इंसान इन्‍हें देखते ही दीवाना हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad