
राहुल गांधी ने पीएनबी बैंक घोटाले को लेकर नरेंन्द्र मोदी पर फिर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया कि ""पहले ललित, फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ फरार, कहां है "न खाऊंगा, न खाने दूंगा' कहने वाला देश का चौकीदार? साहेब की खामोशी का राज जानने को जनता बेकरार है। बताएं वो किसके हैं वफादार?'' बता दें कि पीएनबी घोटाले के खुलासे के बाद से राहुल मोदी की चुप्पी को लेकर लगातार तीखे हमले बोल रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment