शाहाबाद। हरदोई 22 फरवरी नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक कथित आश्रम के संचालक व उसके पुत्र के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज होने के बाद खबरों का प्रकाशन देखकर बौखलाये आश्रम संचालक ने पत्रकार को जान माल की धमकी दी। पत्रकार की तहरीर पर पिता पुत्र के खिलाफ जान माल की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शाहाबाद के मोहल्ला खत्ता जमाल खां निवासी एक आश्रम के संचालक सन्तकुमार सिंह उर्फ प्रभू जी पुत्र छेदा सिंह तथा उनके दो पुत्रों विवेश सिंह व प्रवेश सिंह के खिलाफ लुकमानपुर निवासी गौतम पुत्र लक्ष्मीकान्त ने नौकरी के नाम 3 लाख रूपये ठग लिये और कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराकर एवं फोटो लेकर अपने पास रख लिये। इस सिलसिले में एसपी के आदेश के पर शाहाबाद कोतवाली में सन्तकुमार सिंह उर्फ प्रभू जी एवं उसके दोनों बेटो के खिलाफ शाहाबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस खबर को मोहल्ला महुआ टोला निवासी गुलफान खंा उर्फ लवी पुत्र सगीर खां ने अपने चैनल पर चलाया। जिससे नाराज होकर सन्तकुमार सिंह ने लवी खां को फोन पर जान माल की धमकी दी। पत्रकार को धमकी देने के मामले में पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लवी खां की तहरीर पर सन्त कुमार सिंह व उसके बेटे विवेश सिंह के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Post Top Ad
Thursday 22 February 2018
Home
tarunmitra
नौकरी के नाम ठगी करने वाले ने पत्रकार को दी जानमाल की धमकी पिता पुत्र पर रिपोर्ट दर्ज
नौकरी के नाम ठगी करने वाले ने पत्रकार को दी जानमाल की धमकी पिता पुत्र पर रिपोर्ट दर्ज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment