हरदोई- मल्लावॉ 17 फरवरी एक ओर जिले के डीएम महोदय कड़ी मेहनत से जुटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस वर्दी का रौब दिखाने में भी पीछे नहीं है पीडित अधिवक्ता राजमणि हंस बांगरमऊ तहसील में वकालत करता है न्याय पाने के लिए जिले के आला अधिकारियों के दरवाजे खटखटाने में भी पीछे नहीं है l मामला बीती ग्यारह फरवरी का है पीड़ित अधिवक्ता के ड्राइवर अमित पांडे को उनके घर से उसी दिन मल्लावॉ पुलिस पकड़ कर लाई थी अधिवक्ता को जानकारी हुई तो वह अपने ड्राइवर की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी करने गया वही तैनात मुंशी सिपाही लाल से पूछा तो अपशब्दों का प्रयोग करते हुए चुप रहने को कहा पीड़ित ने अधिवक्ता होने का जिक्र भी किया तब उसके बाद निरीक्षक आर पी सिंह से मिला तो उन्होंने अधिवक्ता का नाम पूछा पीड़ित अधिवक्ता ने अपना नाम राजमणि हंस बताया तभी निरीक्षक ने टिप्पणी करते हुए कहा कि चमार बताने में शर्म आती है क्या उसी पल मुंशी सिपाही लाल ने गाली देते हुए पीड़ित अधिवक्ता को थप्पड़ मारा उसी दौरान मौके पर कई सिपाही इकट्ठे हो गए पीड़ित अधिवक्ता को गालियां धक्का देते हुए कोतवाली के बाहर भगा दिया l अधिवक्ता न्याय पाने के लिए जिले के आला अधिकारियों से गुहार लगाई है l
Post Top Ad
Saturday, 17 February 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment