अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान दौरान नहीं दिखे प्रमुख धर्मेन्द्र
अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर समीर सिंह खेमे में भारी उत्साह
अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 117 में 85 बीडीसी सदस्यों ने किया मतदान, विपक्ष में शून्य मत
हरदोई -राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के सबसे करीबी कहे जाने वाले बावन ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान संपन्न हुआ, जिसमें समीर सिंह द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 117 में से 85 मत समर्थन में हासिल हुए। इस वजह से भाजपा नेता समीर सिंह खेमे में उत्साह का माहौल है।मालूम हो कि राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के करीबी माने जाने वाले बावन ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह पहले निर्विरोध चुने गए थे ।प्रदेश में नए निजाम के आते ही उनके खिलाफ सुगबुगाहट शुरू हो गई ।इस सुगबुगाहट को हवा दी गई और समीर सिंह ने पूरे दमखम के साथ बीडीसी सदस्यों का समर्थन प्राप्त कर लिया ।धर्मेंद्र सिंह ने हाईकोर्ट में समीर सिंह के अयोग्यता का मुकदमा भी किया। जिसमें हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया और अविश्वास प्रस्ताव का रास्ता साफ हो गया। आज हुए मतदान में ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह कहीं भी नजर नहीं आए और अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 85 सदस्यों ने मत डाले।
मालूम हो कि *इससे पहले टोडरपुर प्रमुख उदयवीर सिंह, बिलग्राम के पूर्व प्रमुख कप्तान सिंह की पुत्रवधु और पिहानी ब्लॉक प्रमुख सरिता गुप्ता के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो चुका है। वही अहिरोरी प्रमुख आकाश वर्मा और टड़ियावां ब्लॉक प्रमुख बंसीलाल इस्तीफ़ा दे चुके हैं।
अब 19 ब्लॉकों में 05 के प्रमुख पद पर अब चुनाव होगा।
No comments:
Post a Comment