रेलवे पद भर्ती के लिए दसवीं पास करें आवेदन… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 23 February 2018

रेलवे पद भर्ती के लिए दसवीं पास करें आवेदन…

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से कहा कि उन्हें दसवीं पास होना चाहिए। रेलवे ने कुलियों गेटमैन हेल्पर और लेवल एक में अन्य नौकरियों के लिए आवेदन करने वालों के लिए पिछले साल तक पालन किये जाने वाले नियमों में मंगलवार छूट दी।

रेलवे ने भर्ती विज्ञापन में लेवल एक के 62,907 पदों के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 10 और रेलवे एप्रेंटिसशिप या समकक्ष का आईटीआई प्रमाणपत्र का मानक रखा था लेकिन अब तकनीकी प्रमाणन को वैकल्पिक बना दिया गया है। लेवल एक में पटरी रख-रखाव, प्वाइंट मैन हेल्पर, गेट मैन कुली और अन्य के पद हैं।

मंत्री ने कहा हमें एहसास हुआ कि हमने उम्मीदवारों को पर्याप्त समय नहीं दिया है कि वे समझ सकें कि मानदंड बदल गया है ऐसे में हमें कक्षा दसवीं की योग्यता की जरूरत है। हमें प्रशिक्षण कार्यक्रम को मजबूत करना है जिसे हमारी आगे मजबूत करने की योजना है। ऐसे में कोई समस्या नहीं होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad