बैंक आॅफ बडौदा के सरकारी खाते भी होंगे बन्द | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 20 February 2018

बैंक आॅफ बडौदा के सरकारी खाते भी होंगे बन्द

.
बैंक ऑफ बड़ौदा व इंडियन बैंक सरकार की योजनाओं में नही कर रही सहयोग
हरदोई।20 फरवरी सरकारी योजनाओं व पेंशन योजनाओं मे लाभार्थियों की फाइलें लंबित व आधार लिंक मामलों मे बैंको पर लगाम कस रही है। आधार लिंकेज के साथ ही ऋण की फाइलों को लंबित रखने वाले बैंक आफ बडौदा के सरकारी खातों को बन्द करने के निर्देश डीएम पुलकित खरे ने दिये है। विकास भवन सभागार मे डीएम श्री खरे ने सभी बैंकर्स की बैठक ली थी और सरकारी व पेंशन योजनाओं की लंबित फाइलें, आधार लिंक व एनआरएलएम की समस्याओं को ठीक करने के लिए तीन दिन का समय दिया था। रविवार की शाम समय सीमा पूरी होने के बाद डीएम श्री खरे के निर्देश पर सीडीओ आनन्द कुमार ने बैंकर्स की रिव्यू बैठक ली जिसमें बैंक आफ बडौदा व इण्डियन बैंक के प्रतिनिधि मौजूद नही थे। डीएम पुलकित खरे ने बैंक आफ बडौदा में सरकारी विभागों के खुले खातों को बन्द कराने के निर्देश दिये है। बैंक पर सरकारी योजनाओं में सहयोग न करने का आरोप लगा है। बैंको मे बडी संख्या मे पेंशन लाभार्थियों के आधार लिंक नही किये गये इसी के साथ एनआरएलएम समूहों की सीसीएल स्वीकृति ऋण पत्रावलियां भी लंबितहै। डीएम के कई बार कहने के बावजूद बैंको की कार्य प्रणाली न सुधरने के बाद इण्डियन बैंक के बाद अब बैंक आॅफ बडौदा पर कार्यवाही हुयी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad