बिना अनुमति चौराहों पर होर्डिंग लगाने पर चलेगा कार्यवाही का हंटर- पुलकित खरे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 20 February 2018

बिना अनुमति चौराहों पर होर्डिंग लगाने पर चलेगा कार्यवाही का हंटर- पुलकित खरे

हरदोई, , 20 फरवरी जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समस्त राजनैतिक दलों, कम्पनियों, प्रतिष्ठानों एवं अन्य लोगों से कहा है कि शहर के चौराहों पर किसी प्रकार की होर्डिंग नही लगायी जायेगीं । उन्होने कहा कि चौराहों पर होर्डिंग लग जाने से वाहन चालकों को दिशा दिखने में परेशानी होती है जिससे दुर्घटनाएं होती है ।जिलाधिकारी ने होर्डिंग बनवाने एवं बनाने वालों को निर्देश दिये है कि किसी प्रकार के प्रचार-प्रसार एवं बधाई आदि की होर्डिंग चौराहों से 20 मीटर की दूरी पर ही लगायेंगें और होर्डिंग लगाने से पहले नगर पालिका परिषद हरदोई से अनुमति लेना अनिवार्य होगा । उन्होने कहा है कि बिना अनुमति या चौराहों पर होर्डिंग लगी पाये जाने पर होर्डिंग हटाने के साथ लगवाने एवं लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad