गुणवत्ता विहीन सड़क बनने से ग्रामीणों मे नाराजगी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 20 February 2018

गुणवत्ता विहीन सड़क बनने से ग्रामीणों मे नाराजगी

हरपालपुर। हरदोई 20 फरवरी विभागीय खाऊ कमाऊ नीति के चलते अन्ना से बरनई गाँव तक बन रही डामरीकरण सड़क का बहुत ही घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क के किनारे बनाई जा रही नाली में पीला ईट लगाकर मानकों की खूले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। विकास खंड साण्डी के अन्ना गांव से बरनई तक सड़क को डामरीकृत किया जा रहा है। जिसमे बरनई गांव के निवासी प्रमोद शुक्ला समेत ग्रामीणों ने डी एम से शिकायत की है।आरोप है कि करीब दो किलोमीटर की बनाई जा रही सड़क में ठ
बहुत ही घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ बनने वाली नालियों में पीला ईट का प्रयोग किया जा रहा है।विभागीय सॉठगाठ से निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों मे गहरी नाराजगी जताई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad