बिलग्राम-बिजली विभाग की लापरवाही से गई किसान की जान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 22 February 2018

बिलग्राम-बिजली विभाग की लापरवाही से गई किसान की जान

 बिलग्राम। हरदोई 22 फरवरी  दसको पुरानी जर्जर लाइन में दौड़ रहे ग्यारह हजार के करंट ने एक निर्धन किसान को सुलाया मौत की आगोश में मामला थाना बिलग्राम के अंतर्गत ग्राम ककरा खेड़ा का है गाँव वालों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 21 फरवरी  रात को विजयपाल पुत्र  रामप्रसाद उम्र करीब 35 वर्ष अपने घर से खेत में पानी लगाने के लिए निकला जब खेत में पानी लगा रहा था  तो फसल को नुकसान पहुंचाने वाली घास को उखाड़कर अपने हाथों में पकड़े हुए था उसी  खेत के ऊपर से 11000 की लाइन निकली हुई थी जो काफी पुरानी और जर्जर होने के कारण तार खेत में बहुत नीचे तक झूल रहे थे कि वही घास हाथ में पकड़े हुए झूलते तारों  की तरफ गया और अपने हाथों को धोखे से ऊपर किया जिससे उसके हाथों में मौजूद घास ग्यारह हजार वाली लाइन की जद में आने से वो बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई जब देर रात तक विजयपाल घर नहीं पहुंचा तो घरवाले सुबह तलाश करते हुए खेत पहुंचे तो देखा कि विजयपाल की करंट लगने से मौत हो गई है घर वालों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन गांव वालों के मुताबिक पुलिस भी कुछ देर से पहुंची और मृतक का शव सील कर पीएम के लिए हरदोई भेज दिया बताया जाता है कि मृतक विजयपाल अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसका एक भाई शिवपाल बिलग्राम के ही थाने में  होमगार्ड के पद पर तैनात है विजयपाल का एक छोटा पुत्र भी है जिसकी उम्र 5 वर्ष बताई जाती है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad