व्याख्यान…प्रोटीन निर्माण व सुचारू वितरण हर सजीव कोशिका के लिए जरूरी- डाॅ श्रीवास्तव | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 21 February 2018

व्याख्यान…प्रोटीन निर्माण व सुचारू वितरण हर सजीव कोशिका के लिए जरूरी- डाॅ श्रीवास्तव

अलीगढ़। इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के लाइफ सांइस संकाय द्वारा ’’ प्रोटीन सोर्टिंग एण्ड टारगेटिंग ’’ विषय पर अतिथि व्याख्यान का शुभारम्भ धर्म समाज महाविद्यालय, वनस्पित विज्ञान के डाॅ प्रबोध श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष डाॅ. सुदीप तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रोटीन निर्माण व उसके वितरण सबंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुऐ डाॅ प्रबोध श्रीवास्तव ने कहा कि ’’ प्रोटीन देह ऊत्तकों का प्रमुख संरचनात्मक संघटक होता है। प्रत्येक सजीव कोशिका में प्रोटीन होते हैं। इसलिए वृद्धि और विकास के लिए तथा कोशिका प्रोटीन के निरन्तर प्रतिस्थापन के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करना, प्रोटीन की प्रथम आवश्यकता है। प्रोटीन निर्माण व उसका सुचारू वितरण हर सजीव कोशिका के लिए जरूरी है। ’’ डाॅ प्रबोध श्रीवास्तव ने प्रोटीन कैसे बनती है ? कोशिका के अंगों में कैसे बंटती है ? प्रोटीन सोर्टिंग, प्रकार, प्रोटीन सिंगलिंग आदि पर अपने विचार व्यक्त किए। शबीना, सृष्टि, लीना, आयुषी, मीना, जकिया, सोफिया, अमित, मयंक, गौरव, भूपेश, लवकुश ने प्रोटीन पर अपनी जिज्ञासा को व्याख्याता के समक्ष रखा। व्याख्याता ने विस्तृत रूप में सभी प्रश्नों के तर्कसंगत उत्तर दिए। इस दौरान डाॅ राका भाटिया, डाॅ गजराज सिंह, मो. यूनुस ,डाॅ सुरभि चैहान, डाॅ अनुशी जहांन, डाॅ मुसीद अलताफ, डाॅ विजया लक्ष्मी, हिमांशी शर्मा, उमेश सिंह, मोहिनी मिश्रा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad