लगातार तीन दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब शेयर बाजार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 21 February 2018

लगातार तीन दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब शेयर बाजार

नई दिल्ली। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच आईटी और टेक समूहों में जमकर हुई लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार लगातार तीन दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे। निवेशकों की धारणा में सुधार से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 141.27 अंक की बढ़त में 33,844.86 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 37.05 अंक की तेजी में 10,397.45 अंक पर बंद हुआ।

सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनियों के संगठन नासकॉम ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान इस क्षेत्र का निर्यात 137 अरब डॉलर होने का अनुमान व्यक्त किया था। नासकॉम की सकारात्मक रिपोर्ट से निवेशकों का मनोबल बढ़ा। सेंसेक्स 110.24 अंक की तेजी के साथ 33,813.83 अंक पर खुला और 33,911.36 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया।

हालांकि, अमेरिका में 10 साल के बांड पर ब्याज के चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से बाजार पर दबाव भी बना रहा और यह 33,702.50 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.42 फीसदी चढ़कर 33,844.86 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। बाजार पर पंजाब नेशनल बैंक में हुये फर्जी लेनदेन का असर कम होता दिख रहा है।

हालांकि, इस मामले में कथित रूप से संलिप्त गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के शेयरों में गिरावट का दौर जारी रहा। बुधवार को इनमें 9.85 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी भी 65.60 अंक की तेजी में 10,426.00 पर खुला। कारोबार के दौरान 10,426.10 अंक के उच्चतम और 10,349.60 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.36 प्रतिशत कमजोर होकर 10,397.45 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,870 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,730 तेजी में, 1,592 गिरावट में और शेष 148 के शेयरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई के 20 समूहों में से नौ समूहों के सूचकांक में तेजी रही जिनमें आईटी में 2.20 और टेक में 1.79 फीसदी की बढ़त रही। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मंझोली कंपनियों पर बिकवाली का दबाव रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad