नई दिल्ली। बैंक के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी को CBI ने अरेस्ट कर लिया। उस पर नीरव मोदी को बगैर बैंक गारंटी लोन देने का आरोप है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11,356 करोड़ रुपए के घोटाले में इसके अलावा पीएनबी के सिंगल विंडो ऑपरेटर मनोज खरत और ऑथराइज्ड सिग्नेटरी हेमंत भट को भी अरेस्ट किया है। तीनों को दोपहर बाद सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बस में लड़की से अश्लील हरकत पीड़िता मदद की गुहार लगाती रही लेकिन कोई नहीं आया…
शुक्रवार को क्या कार्रवाई हुई थी?
शुक्रवार को 4 एजेंसियों ने कार्रवाई की। विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के पासपोर्ट 4 हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिए। ईडी ने 35 और सीबीआई ने 26 जगह छापे मारे। 549 करोड़ के हीरे और ज्वैलरी जब्त की गई। अब तक 5,649 करोड़ का सामान जब्त हुआ है।
PNB फ्रॉड: नीरव अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क के इस होटल में ठहरे अपने परिवार के साथ…
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी 29 प्रॉपर्टी और 105 खाते अटैच किए। ईडी ने विदेशों में नीरव के स्टोर बंद रखने को कहा है। मेहुल की कंपनियों ने 2017-18 में 4,886 करोड़ रु. का फ्रॉड किया।
No comments:
Post a Comment