हरदोई।29मार्च प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्टेट ने अवगत कराया है कि मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य का 03 अप्रैल 2018 को जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तारिवत है। उन्होने बताया है कि मा0 मंत्री जी 03 अप्रैल को 10.30 बजे लखनउ् से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.30 बजे ग्राम देवमनपुर मल्लावां मा0 विधायक आशीष सिंह आशू के आवास पर जायेगें तथा 12.35 बजे निरीक्षण भवन हरदोई में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगें ।उन्होने बताया कि मा0 मंत्री जी 01 बजे से 02 बजे तक कलेक्टेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास के सम्बन्ध में बैठक करेगें तथा 2.10 बजे इन्द्रप्रस्थ कालोनी लखनउ् रोड पर दं-कैम्ब्रिज स्कूल के उद्घाटन में सम्मिलित होगें और 2.50 बजे नुमाइस चैराहे पूर्व विधायक अनिल वर्मा के आवास पर जायेंगे एवं 3.10बजे कार द्वारा लखनउ् के लिए प्रस्थान करेगें।
Post Top Ad
Thursday, 29 March 2018
उप मुख्यमंत्री 03 अप्रैल को हरदोई में -वन्दिता श्रीवास्तव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment