
सीबीएसई पेपर लीक की जांच के लिए दिल्ली पुलिस शनिवार को राजधानी के बाहरी इलाकों के कई स्कूल, परीक्षा केंद्रों और छात्रों के घर पहुंचीं। क्राइम ब्रांच की तीन टीमें अब तक 60 संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी हैं। इनमें कोचिंग संस्थानों के 10 ट्यूटर भी शामिल हैं। जांच के दौरान 50 से ज्यादा मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस के मुताबिक, लीक हुआ पेपर कई वॉट्सऐप ग्रुप में सर्कुलेट हुआ। उधर, छात्रों ने सीबीएसई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रोड जाम करने की कोशिश की। बता दें कि बोर्ड ने पेपर लीक की बात स्वीकार करने के बाद दोबारा परीक्षा लेने का एलान किया है। 12वीं इकोनॉमिक्स का पेपर अब 25 अप्रैल को होगा। 10वीं मैथ्स को लेकर स्थिति साफ नहीं है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment