बलिय। पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली के अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों को पकड़ने के अभियान के अंतर्गत कोतवाली और स्वाट टीम को बड़ी कामयाबी मिली है । दोनों टीमो के संयुक्त अभियान में 7 अन्तरप्रान्तीय मोटर साइकिल चोरो के सदस्य जहां गिरफ्तार हुए है वही इनके कब्जे से चोरी की 18 मोटर साइकिले भी बरामद हुई है । वर्तमान पुलिस अधीक्षक के चार्ज लेने के बाद दूसरी बार वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े है । बलिया में अबतक एकसाथ इतनी मोटर साइकिले बरामद नही हुई थी । यह जानकारी स्वयं पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह के साथ एक प्रेस वार्ता में अपराधियों को प्रेस प्रतिनिधियों के समक्ष पेश करके दी। बताया जाता है कि गुरुवार 29/03/2018 को कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 07 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता मिली।
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पिपरा माफी चौराहे से 04 मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 04 मोटर साइकिल बरामद किया गया तथा इन्ही के निशादेही पर हल्दी थाना क्षेत्र से चोरी की 08 मोटर साइकिल तथा बैरिया थाना क्षेत्र से चोरी की 06 मोटर साइकिल बरामद की गयी तथा इस गैंग के और 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार इस गैंग के सदस्य जनपद मऊ, आजमगढ़, बलिया व बिहार प्रान्त से गाड़ी चोरी करके उसका फर्जी कागजात बनाकर व फर्जी नंबर प्लेट लगा कर बिहार की चोरी की गाड़िया उत्तर प्रदेश में व उत्तर प्रदेश की बिहार प्रान्त में ले जाकर बेच देते है । गिरफ्तार अपराधियो के संबंध में और आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है । साथ ही इस संबंध में थाना कोतवाली बलिया पर 143/18 धारा 379/411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । इनके पास से बरामद वाहनों में 2 बरामद गाड़ी 1- पैशन प्लस- UP.60.L.5968 2- हीरो पैशन प्रो- UP.61.U.7881, थाना कोतवाली के मु0अ0स0-134/18 व मु0अ0स0-136/18 से सम्बंधित चोरी की गाड़िया है, अन्य गाडियों के सम्बन्ध में जानकारी की जारही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण- के नाम है —
1- आनंद कुमार सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी हल्दी माल्दा टोला थाना हल्दी बलिया
2- अमन कुमार यादव उर्फ़ पुत्तुल पुत्र स्व0 दिनेश यादव निवासी दया छपरा टाड़ी थाना बैरिया बलिया
3- कमलेश यादव पुत्र उधारी यादव निवासी सिवन राय का टोला थाना बैरिया बलिया
4- विकास यादव पुत्र किसान यादव निवासी सिवन राय का टोला थाना बैरिया बलिया
5- अरविन्द कुमार गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता निवासी टोला बाजराय थाना बैरिया बलिया
6- अमित कुमार सिंह पुत्र पतिराम सिंह निवासी नई बस्ती लोहा थाना रिविल गंज जिला छपरा बिहार
7- राकी कुमार पुत्र वीरेंद्र राम निवासीअजायबगंज थाना भगवान बाजार जिला छपरा बिहार ।
इनके पास से बरामद मोटर साइकिलों में
1- पैशन प्लस- UP.60.L.5968
2- हीरो पैशन प्रो- UP.60.AA.4245
3- स्पलेण्डर प्लस- UP.16.F.444
4- होण्ड़ा साइ- BR.04.N.6553
5- ग्लैमर- UP.60.2970
6- स्पलेण्डर प्रो0- UP.60.P.8765
7- पैशन प्रो- UP.54.H.5500
8- ग्लैमर- UP.50.L.5969
9- होण्ड़ा साइन- UP.60.P.5842
10- स्पलेण्डर प्लस UP.61.U.1169
11- हीरो पैशन प्रो- UP.61.U.7881
12- हीरो पैशन प्रो- BR.04.Q.2491
13- हीरो पैशन प्रो- BR.04.9729
14- हीरो पैशन प्रो- BR.04.M.5895
15- सुपर स्पलेण्डर- DL.5.SAY.3265
16- पैशन प्रो- अपठनीय
17- पैशन प्रो- BR.04.V.2995
18- ग्लैमर- BR.04.K.7987
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में —
1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशि मौलि पाण्डेय थाना कोतवाली बलिया, 2- उ0.नि0 अजय कुमार यादव, 3- उ0.नि0 संजय कुमार उपाध्याय, 4- उ0.नि0 सरफराज खा, 5- आरक्षी दिलीप यादव, 6- आरक्षी अभिनव रावत, 7- आरक्षी सुनील सिंह, 8- आरक्षी अनिल कुमार, 9- आरक्षी गौरव प्रताप सिंह, 10- आरक्षी कमलेश कुमार यादव, 11- आरक्षी अनिल पाल, 12- आरक्षी अनिल यादव, 13- उ0.नि0 विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम बलिया, 14 आरक्षी अनूप सिंह स्वाट टीम बलिया , 15- आरक्षी अतुल सिंह स्वाट टीम बलिया
16- आरक्षी शहजाद जमा खान स्वाट टीम बलिया, 17- आरक्षी आलोक सिंह स्वाट टीम बलिया
No comments:
Post a Comment