
नई दिल्ली. सूचना एवं संचार प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने फेसबुक से पूछा है कि क्या भारतीय यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल चुनावों पर असर डालने के लिए हुआ? मंत्रालय ने 7 अप्रैल तक इस संंबंध में फेसबुक से जवाब मांगा है। मंत्रालय ने बुधवार को फेसबुक को पत्र भेजा। इसमें कहा गया कि डेटा लीक मामले में फेसबुक से और ज्यादा जानकारी की आवश्यकता है। इससे पहले डेटा लीक का खुलासा करने वाले क्रिस्टोफर वायली ने भी ट्विटर पर कैम्ब्रिज एनालिटिका के भारतीय प्रोजेक्ट्स शेयर किए हैं। इनमें उन चुनावों का जिक्र किया गया है, जिसमें कंपनी की भूमिका थी। उधर, कांग्रेस और भाजपा ने भी एक-दूसरे पर कैम्ब्रिज एनालिटिका का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment