अखिलेश यादव ने दी जनता को भाजपा से सावधान रहने की नसीहत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 31 March 2018

अखिलेश यादव ने दी जनता को भाजपा से सावधान रहने की नसीहत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा सरकार पर जोरदार हमला करते हुए भाजपा को चौतरफा घेरा। शनिवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सबसे अहम यह विषय रहा जब अखिलेश ने बताया कि योगी सरकार ने पहले कर्ज माफी की घोषणा की लेकिन बैंक अब किसानों से उनके कर्ज की रिकवरी कर रही है। अखिलेश ने रिकवरी के संबंध में मेरठ के जलालपुर गांव के ग्राम प्रधान को मीडिया के सामने पेश करते हुए उससे योगी सरकार की सच्चाई का प्रमाण दिलवाया।
योगी सरकार को कर्जमाफी पर कटघरे में खड़ा करते हुए अखिलेश ने कहा कि जनता हिसाब-किताब करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जो जनता को परेशान करता है, जनता को उसको समय आने पर सबक सिखाती है। यहां उन्होंने जनता को भी भाजपा से सावधान रहने की नसीहत दी।
वार्ता में मेरठ की तहसील सरधना के गांव जलालपुर के ग्राम प्रधान गौरव चौधरी ने बताया कि उनके गांव के मदनलाल समेत छह किसानों का एसबीआई बैंक की एक शाखा में खाता है। बताया कि सभी के खाते से पैसा निकाल लिया गया। इसी तरह आस-पास के गांवों के मिलाकर कुल 35 किसानों का खाता भी इसी बैंक में है, सभी का पैसा उनके खाते से निकल गया है। मैनेजर से पूछने पर उसका कहना है कि सरकार उनके कर्ज की रिकवरी कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी पूरे प्रदेश में रिकवरी होगी। प्रधान ने बताया कि नवम्बर में मुख्यमंत्री मेरठ आये थे तब उन्होंने इस बारे में अपना विरोध जताया लेकिन हिन्दू युवा वाहिनी और बजरंग दल के लोगों ने उनकी जमकर पिटायी की थी। बताया कि जेल में भी उनका उत्पीड़न किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad